Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

टीवी चैनलों पर बैठकर इन बिजनेस एक्सपर्ट ने किया 7.5 करोड़ का स्कैम, इस तरह खुला खेल

हाल ही में सेबी ने स्टॉक मार्केट स्कैम का खुलासा किया था. बिजनेस चैनलों पर बैठने वाले कुछ एक्सपर्ट्स ने किस तरह से जनता की गाढ़ी कमाई के 7.5 करोड़ रूपये चूष लिए.

आपको बताते हैं कि आखिर कैसे बिजनेस टीवी चैनलों पर बैठने वाले एक्सपर्ट्स इस तरह का खेल खेलते हैं?

Advertisement. Scroll to continue reading.

अक्सर बिजनेस टीवी चैनलों पर दिखने वाले कुछ चुनिंदा चेहरे जिनमें सिमी भौमिक, मुदित गोयल, आशीष केलकर, हिमांशु गु्प्ता और किरन जादव शामिल हैं. सेबी ने अपनी जांच में पाया कि इन सभी ने आम जनता के सात करोड़ रूपये से अधिक का स्कैम किया है.

शक के आधार पर सेबी ने ज़ी बिजनेस के कुछ डीमैट अकाउंट खंगाले. इसके बाद सेबी ने टीवी एक्सपर्ट्स के डीमैट अकाउंट, बैंक अकाउंट डिटेल्स और ऑनर डिटेल्स को एनालाइज किया. कुछ भिन्नताएं मिलने पर सेबी ने इन लोगों के व्हाट्सएप्प नंबर, मैसेज और टेलीग्राम चेक किया. यहीं से परत दर परत सारा भेद खुल गया. सेबी ने पाया कि ये एक्सपर्ट टीवी पर आने से पहले संदेश भेज देते थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अमूमन ये टीवी एक्सपर्ट एक नेटवर्क के तहत काम करते हैं. जैसे सिमी भौमिक ने अपने पति पार्थ सारथी धर के साथ अपना नेटवर्क बनाया. बाकी के एक्सपर्ट्स ने निर्मल कुमार सोनी के साथ नेटवर्क बनाया.

15 अगस्त 2022 को सिमी भौमिक ने ज़ी बिजनेस पर 10 बजकर 42 मिनट पर बलरामपुर शुगर के शेयर खरीदने की बात कही. लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपने पति पार्थ को 10 बजकर 21 मिनट पर बलरामपुर चीनी के शेयर्स की 2 लॉट खरीदने का मैसेज कर दिया. जैसे ही सिमी ने टीवी पर बताया लोगों ने धड़ाधड़ शेयर खरीदे. उनके पति पार्थ ने शेयर बेचकर महज 10 से 15 मिनट के भीतर एक लाख तीस हजार का प्रॉफिट कमाया. सिमि भौमिक ने यही मैसेज निर्मल कुमार सोनी को भी भेजा था. निर्मल ने अपनी ही फर्म मनन शेयरकॉम के जरिए बलरामपुर चीनी के शेयर खरीदकर बेच दिए. उसे 1 लाख 75 हजार का मुनाफा हुआ. बस इतने भर से इन लोगों ने ढ़ाई लाख रूपये से ज्यादा का मुनाफा कमाया. सिमी भौमिक यह प्रक्रिया लगातार दोहराती रहीं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसी तरह टीवी एक्सपर्ट मुदित गोयल ने ज़ी बिजनेस पर कोरोमंडल के शेयर को लेकर किया था. 13 मई 2022 को 12 बजकर 46 मिनट पर मुदित टीवी पर आने वाले थे. इससे पहले यानी 12 बजकर 35 मिनट पर ही उन्होंने सिमी भौमिक को मैसेज कर दिया और कहा कि वह कोरोमंडल 900 CE के शेयर को रिकमेंड करेंगे. सिमी ने अपने पति के जरिए कोरोमंडल के शेयर खरीद कराए और मुनाफा कमा लिया. इसी तरह मुदित गोयल ने एसबीआई और चंबल फर्टिलाइजर्स के शेयर के साथ किया. मतलब टीवी पर शेयर का नाम बोलने से पहले सिमी या अपने अन्य साथी को सूचना देकर शेयर खरीद करा ली और फिर मुनाफा कमा लिया.

इन सबमें सिमी भौमिक और निर्मल कुमार सोनी का किरदार बेहद अहम है. सिमी अपने पति तो निर्मल अपनी खुद की फर्म मनन शेयरकॉम के जरिए शेयर खरीदता था. ऐसे ही सार कंपनी और कन्हैया ट्रेडिंग कंपनी के जरिए भी शेयर खरीदकर जनता को चूना लगाया जाता था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसी प्रकार सेबी ने सीएनबीसी आवाज के एंकर हेमंत घई पर एक्शन लिया था. हेमंत ने अपनी पत्नी और मां के नाम पर शेयर खरीदे और बड़ा मुनाफा कमाया. इन टीवी एक्सपर्ट्स में एक बात कॉमन है वो ये कि ये लोग अपने नाम पर कुछ नहीं खरीदते. बल्कि अपने किसी रिश्तेदार या किसी नेटवर्क के जरिए खरीद फरोख्त को अंजाम दिया. ये कभी पकड़े भी न जाते लेकिन सेबी ने बेहद गहनता से पड़ताल की और एक-एक कर इन बिजनेस चैनलों के एक्सपर्ट्स के चेहरों पर पड़ा फर्जीवाड़े का नकाब उतरता चला गया.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement