Satyendra PS : बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार, समाजवादी चिंतक और अव्यवस्थाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले चंचल सिंह को 40 वर्ष पुराने मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट के आदेश पर महराजगंज पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर अपर मुख्य न्यायालय पंचम कोर्ट में पेश किया। चंचल पर 1978 में तत्कालीन कलेक्टर से झड़प करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है। धारा 353 के तहत 1986 से कई बार वारंट जारी किया गया था।
बिजनेस स्टैंडर्ड में कार्यरत पत्रकार सत्येंद्र की एफबी वॉल से.