मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राँची एक्सप्रेस के वरीय खेल पत्रकार एवं फुटबाल के ख्याति प्राप्त खिलाड़ी और पत्रकार चंचल भट्टाचार्या के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके आवास गए। वे विगत लगभग एक साल से बीमार हैं और अब चलने में भी लाचार हैं।
चंचल भट्टाचार्या भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी के गुरु के रुप में भी जाने जाते हैं। इन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट के लिए आरम्भिक प्रशिक्षण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंचल भट्टाचार्या की बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। चंचल भट्टाचार्या के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यदि किसी मदद की आवश्यकता हो तो वे व्यक्तिगत तौर पर भी उनकी मदद को तत्पर रहेंगे।