आयरलैंड में एक भारतीय पीएच डी छात्र का कहना है कि उसे अपने गाइड के गलत बातों का विरोध करने की सजा मिल रही है. लखनऊ निवासी आईआईटी कानपुर के बी टेक स्नातक गोकरण शुक्ला ट्रिनिटी कॉलेज, डबलिन (आयरलैंड) में डॉ स्तेफानो संवितोस के अन्दर फिजिक्स में टनेलिंग मैग्नेटो रेजिस्टेंस (टीएमआर) विषय पर पीएच डी कर रहे हैं, जहाँ वे ज़िरकोनियम ऑक्साइड, कैल्शियम नाइट्राइड, एल्युमीनियम नाइट्राइड जैसी वस्तुओं पर असर का अध्ययन कर रहे हैं.