Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

अंग्रेजी पत्रकारिता की गरिमा को सबसे ज्यादा नुकसान चंदन मित्रा व स्वपन दासगुप्ता जैसे पत्रकारों ने पहुंचाई!

जितेंद्र कुमार-

चंदन मित्रा का गुजरना…बीजेपी के पूर्व सांसद व वर्तमान में तृणमुल कांग्रेस के नेता व पॉयनियर अखबार के मालिक-संपादक चंदन मित्रा का निधन हो गया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

चंदन मित्रा कुछ उन ‘बड़े बौद्धिकों’ में शामिल थे जिसने बीजेपी को पढ़े-लिखे वर्गों में वैधता दिलाई थी. उनके बीजेपी के पक्ष में खुलकर आने से पहले तक उन तबकों को बीजेपी का समर्थन करने में (खुले तौर पर) झिझक होती रही थी. और वह दौर निश्चित रूप से मंडल का दौर था.

वह पहला व्यक्ति था जिसने टाइम्स ऑफ इंडिया में नौकरी करते हुए संपादकीय पेज पर मंडल आयोग के अनुशंसा के खिलाफ अनगिनत लेख लिखा था.अपने एक लेख में तो उसने वी पी सिंह को ‘कैंसर ऑफ इंडियन सोसाइटी’ (भारतीय समाज का कैंसर) कहकर संबोधित किया था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

चंदन मित्रा के बीजेपी के समर्थन में आने से तथाकथित भारतीय सवर्ण बौद्धिक समाज तेजी से बीजेपी की तरफ भागे. इसके बाद तो सवर्ण पढ़े-लिखे लोग खुलकर बीजेपी का समर्थन करने लगे. चंदन मित्रा के साथ-साथ स्वप्न दासगुप्ता जैसे अनगिनत सवर्ण बौद्धिक भी उसी समय बीजेपी से जुड़े.

अंग्रेजी पत्रकारिता की गरिमा को भी सबसे ज्यादा नुकसान चंदन मित्रा व स्वपन दासगुप्ता जैसे ‘पढ़े-लिखे’ पत्रकारों ने ही पहुंचायी जब वे दोनों सार्वजनिक रूप से जहां-तहां लालकृष्ण आडवाणी के पांव छूने लगे!

Advertisement. Scroll to continue reading.

कुल मिलाकर चंदन मित्रा जैसे लोगों ने भारतीय संविधान के प्रीएम्बल्स की गरिमा को नुकसान पहुंचाने में महती भूमिका निभाई है.


दीपक शर्मा-

Advertisement. Scroll to continue reading.

इतिहास, राजनीति और साहित्य की बहतरीन समझ रखने वाले जाने माने सम्पादक और राज्य सभा सांसद चंदन मित्रा का यूं अलविदा कहना बेहद दुखद। उन्हें गुस्से में, अवसाद में कभी नहीं देखा। हमेशा उनके चेहरे पर विनम्र स्माइल रही।

Statesman, Hindustan Times, Times of India The Pioneer के सम्पादन के अलावा चंदन मित्रा जी ने राज्य सभा में अपने डिबेट से राजनीति को भी प्रभावित किया। सेंट स्टीफन कालेज से पढ़ाई करने वाले मित्रा साहब को आक्सफोर्ड से डाक्टरेट की उपाधी मिली थी ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

वे कुछ समय से बिमार थे और बीते महीने उनकी तबीयत ज्यादा ही बिगड़ती चली गई। वे पडगांवकर, एमजे अकबर, नाईनन की कतार में खड़े सम्पादक थे। ओम शांति !

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement