बर्लिन। जर्मनी के हैम्बर्ग सिटी में फ्रांसीसी पत्रिका ‘शार्ली एब्दो’ के विवादित कार्टूनों को फिर से प्रकाशित करने वाले अख़बार पर रविवार सुबह हमला किया गया। समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़ ‘हम्बर्गर मॉर्गनपोस्ट’ अख़बार की इमारत पर पहले खिड़की से पत्थर फेंके गए और फिर एक जलती हुई चीज फेंकी गई। इससे इमारत की निचली मंजिल के दो कमरों को नुकसान पहुंचा है लेकिन आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
पुलिस का कहना है कि आगजनी की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
‘हम्बर्गर मॉर्गनपोस्ट’ ने पेरिस में ‘शार्ली एब्दो’ के दफ़्तर पर हुए हमले के बाद पैगंबर के तीन कार्टूनों को पहले पन्ने पर छापा था और उसकी सुर्खी थी ‘इतनी आजादी तो मिलनी ही चाहिए।’
पुलिस ने इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अभी इस नतीजे पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी कि इस हमले का फ्रांस में हुए हमलों से कोई संबंध है।
इन्हे भी पढ़ें:
पैगंबर मोहम्मह और अबु बकर बगदादी का कार्टून छापने वाली मैग्जीन के आफिस पर आतंकी हमला