एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो सेवामुक्ति आदेश है. पत्र राजस्थान पत्रिका की अलवर शाखा में कार्यरत मदन सिंह को संबोधित है.
पत्र में मदन सिंह की सेवाएं समाप्त करने की बात कही गई है. ये पत्र राजस्थान पत्रिका के वरिष्ठ महाप्रबंधक रघुनाथ सिंह की तरफ से जारी किया गया है.
पत्र पाने के बाद पत्र के ही नीचे हाथ से मदन सिंह ने लिखा है- ”मैं बच्चों सहित ट्रेन के आगे आत्महत्या कर रहा हूं. इसकी जिम्मेदारी संस्थान की होगी. इतने वर्ष कार्य उपरांत ये सिला मिलेगा, विश्वास नहीं था.”
देखें पत्र-