सहारा समूह के मुखिया सुब्रत राय तिहाड़ जेल में हैं और लखनऊ में उनकी मां छवि राय का निधन हो गया. सुब्रत राय की बहुत इच्छा थी कि वो अपनी बीमार मां से मिल सकें. इसके लिए उन्होंने कोर्ट में एक बार अर्जी भी लगाई थी लेकिन कोर्ट ने उनकी अपील को ठुकरा दिया था. बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सुब्रत राय ने सुप्रीम कोर्ट से पेरोल मांगा है.
सुब्रत राय की मां छवि राय अपने जीवन काल में समाजसेवा से जुड़ी रहीं और हर साल सकैड़ों बेसहारा लड़कियों का विवाह कराती थीं. छवि राय की उम्र 95 साल था. वो दो साल से बीमार चल रहीं थीं. उन्होंने आज तड़के अंतिम सांस ली. छवि रॉय का जन्म बिहार के अररिया में हुआ था. उनके पिता का नाम माखन लाल दासगुप्ता था. छवि राय के निधन से पूरे सहारा इंडिया परिवार में शोक है.
बताया जा रहा है कि उच्चतम न्यायालय सुब्रत राय की मां का अंतिम संस्कार करने संबंधी पेरोल याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल द्वारा सहारा की ओर से दायर पेरोल की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अपराह्न दो बजे उपयुक्त पीठ इसकी सुनवाई करेगी. सुब्रत राय बाजार नियामक सेबी के साथ लंबे विवाद के मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश पर चार मार्च 2014 से तिहाड़ जेल में हैं.