Connect with us

Hi, what are you looking for?

साहित्य

पत्रकारिता के इस अंधेर युग में ध्यान खींचने के लिए चित्रा कभी “खाट खड़ी” करती हैं, कभी “वाट लगाती” हैं!

मनीष सिंह-

डेस्परेट हाउस एंकर्स…. सावरकर और गांधी को लेकर, साहित्य आज तक पर डिबेट हुई, और तब से हंगामा मचा हुआ है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

चित्रा त्रिपाठी के डेस्परेट ट्वीट वाइरल हो रहे है। मानो उनकी वाट लगी पड़ी हो।

टीवी देखना बरसो पहले बन्द कर चुके। जब बरसो से टीवी पर छाए भरोसेमंद नाम, एक एक कर स्टूडियो से विदा हो गये।

Advertisement. Scroll to continue reading.

न्यूज स्टूडियो साधारण और प्रतिभाहीन लोगों को पोसने की प्रयोगशाला बने। और चित्रा न्यूज चैनलो पर पत्रकारिता के शून्य में उपजी खरपतवार हैं।

ये पत्रकारिता का अंधेर युग है। इस अंधेरे में आपका ध्यान खींचने के लिए चित्रा कभी “खाट खड़ी” करती है, कभी “वाट लगाती” हैं ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रतिभाहीन होना तो कोई अभिशाप नही। प्रकृति और ईश्वर का आशीर्वाद न होने के बावजूद ऐसे लोग, कमा खाकर आराम से अपना जीवन गुजार जाते हैं।

दिक्कत तब शुरू होती है, जब आप खुद को माइलस्टोन बनाने की कोशिश करते हैं। अपने बदन से बड़े विशाल जूतों में पैर डालकर खड़े है, तो अब भी कद वैसा ही चाहते है।

अहसास ए कमतरी, यही से शुरू होता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

याद रहे, सुपीरियरटी कॉम्प्लेक्स दरअसल इन्फिरियरटी कॉम्प्लेक्स का ही प्रदर्शन होता है।

दो दिन से चित्रा जिस तरह अशोक कुमार पांडेय को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है, धमका रही हैं, उसी न्यूज के स्क्रीनशॉट शेयर कर रही है, जिसे पढा जाने पर भरे मंच में खंडन हो चुका।

Advertisement. Scroll to continue reading.

और कहती है- जनाब इतिहास हमने भी पढ़ा है.. । ओह, क्या उसी स्क्रीनशॉट से??

स्कॉलर या अध्येता छोड़िये, एक पत्रकार के बतौर उनकी पहचान नहीं। एंकर के थोड़ी बहुत कुछ पहचान हो, तो उसका भी सत्यानाश कर लिया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अशोक पांडेय जैसे स्कॉलर्स को अपने मंच पर बुलाना आपकी महानता नही, मजबूरी है। डेस्परेट कोशिश है, आपके डूबते चैनल को चवन्नी भर क्रेडिबिलीटी दिलाने की।

लेकिन व्यंगात्मक शैली में एक पक्ष को ताना देना, विषय से हटकर की का रही बकवास को संरक्षण देना, पहले हूटिंग के लिए उकसाना फिर उसे शांत कराने का एहसान दिखाना। अंत मे एक पैनलिस्ट के साथ ट्विटर की बदसूरत बहस.. दो कौड़ी-ट्रोल-ब्लॉ ब्लॉ

Advertisement. Scroll to continue reading.

बताता है कि चैनल मालिकान की क्रेडिबिलीटी हासिल करने की कोशिश या तो आधे मन से है, या फिर चित्रा इस मिशन के लायक योद्धा नही।

दरअसल चित्रा, अंजना, श्वेता, सुधीर जैसे पत्रकार वो गार्बेज हैं, जिन्होंने इंडिया टुडे जैसे नामचीन ग्रुप को कूड़ादान में बदल दिया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

कूड़ा युग में कंगूरों पर कलरव करते ये एंकर, आत्ममुग्ध प्रतिभाहीन बादशाह के आत्ममुग्ध नवरत्न हैं।

पत्रकारिता तो इन्हें इनके हाल पर छोड़कर, यू ट्यूब और सोशल मीडिया के रास्ते, बहुत आगे जा चुकी। अब ऊँचे मंचो पर चढ़े ये बौने, समाज जरा सी ही सही, इज्जत तलाश रहे हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

जिस देश ने नलिनी सिंह, एस पी सिंह, विनोद दुआ, प्रणब रॉय जैसे टीवी पत्रकारों को देखा है। जिसने रवीश, पुण्य प्रसून, विक्रम चंद्रा और राजदीप सरदेसाई में भी खोट निकाले हों,

वो खाट बिछाती, वाट लगाती चित्रा एंड सहपाठी को कितना सीरियसली ले सकता है..

Advertisement. Scroll to continue reading.

चित्राओ को सलाह है, कि जुबान पर लगाम रखें। सैलरी लें, और ऐसी गलतियों से परहेज करें।

क्योकि रेजीम भी बदलेगा, दौर भी बदलेगा। नौकरियो और न्यूजरूम में प्रतिभाशून्यता को अनिवार्य योग्यता मानने का दौर भी खत्म हो जायेगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

तब वाट और खाट की ताल मिलाती चित्रा त्रिपाठी का दौर भी खत्म होगा।

तब आपका यूट्यूब चैनल भी कोई न देखेगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पूरे प्रकरण को समझने के लिए ये वीडियो देखें-

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement