यूपी में जंगलराज : पुलिस ने पत्रकारों को हवालात में बंद किया ताकि करप्शन में लिप्त ग्राम प्रधान की पोल न खुले

Share the news

Devanand Yadav : उत्तर प्रदेश में सपा के शासन में पुलिसिया उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा है …पुलिसिया रोब आप कहीं भी चौक-चौराहे पर देख सकते हैं … अति तो तब हो गई जब कवरेज करने गये तीन पत्रकारों को एसओ ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर हवालात में डाल दिया… एसओ ने पत्रकारों से पहले उनका मोबाइल छीना, फिर कैमरा, प्रेस कार्ड, माईक आईडी सबकुछ जमा करा लिया…. एसओ ने एक बार भी पत्रकारों की बात सुनना तक गंवारा नहीं समझा.  अनुरोध करने के बाद भी उसने चंदौली के एसपी मुनिराज से बात करने नहीं दिया और ना ही घर फोन करने दिया… वाह रे पुलिसिया रोब …

घटना चन्दौली जिले के धीना थाना की है… दरअसल हमें सूचना मिली की सकलडीहा तहसील अन्तर्गत ऐवती ग्रामसभा लोहिया समग्र गांव में 80 एकड़ जमीन का पट्टा ग्राम प्रधान ने पैसे लेकर अयोग्य लोगों को कर दिया है. पट्टे की जमीन भूमिहीनों को देने का प्रावधान है… हमने इस बात की जानकारी कानूनगो से ले ली, साथ ही साथ बाईट भी बनाई. बाईट बना के जब जाने लगे तब ग्राम प्रधान को लगा कि ये प्रसारण कर देंगे तो सारी कलई खुल जायेगी… वह उकसाकर ग्रामीणों से हमारे कैमरे तक छिनवाने लगा. मौके पर मौजूद पुलिस हम लोगों को सुरक्षा का हवाला देते हुए थाने ले गई … थाने पर ले जाने के बाद जब तक हम लोगों को कुछ समझ में आता तब तक एसओ ने सब कुछ छीन लिया … बड़ी शर्म की बात है कि पुलिस ने फर्जी मुकदमा भी लाद दिया… हालांकि इसमें कुछ पत्रकारों का भी हाथ है… सुना है सत्य परेशान होता है, हारता नही… जय बाबा कीनाराम …

चंदौली के पत्रकार देवानंद यादव के फेसबुक वॉल से.

मूल खबर…

चंदौली में जमीन पर कब्जा दिलाने में दो पत्रकार गए जेल

यूपी का हाल जानने के लिए इन्हें भी पढ़ सकते हैं…

लगता है अखिलेश सबसे नाकारा मुख्यमंत्री श्रीपति मिश्र का भी रिकार्ड तोड़ देंगे!

xxx

बोलो सुतापा सान्याल, अब चुप क्यों हो…

xxx

थूथू करवाने के बाद अखिलेश सरकार ने मोहनलालगंज कांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की

xxx

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *