Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

थूथू करवाने के बाद अखिलेश सरकार ने मोहनलालगंज कांड की सीबीआई जांच की सिफारिश की

जनता के पैसे पर ऐश कर रही अखिलेश सरकार और सपा परस्त अफसरों के चेहरों पर तब एक बार फिर कालिख पुत गई जब फोरेंसिक रिपोर्ट में मोहनलालगंज की निर्भया के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई. इस तरह एक-एक कर कई खुलासे होते गए और साबित होता गया कि सपा सरकार की सपाई पुलिस किन्हीं बड़े बड़ों के इशारे पर कुछ बड़े बड़े रेपिस्टों मर्डररों को बचा रही है. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट से गैंगरेप की पुष्टि होने के बाद आईपीएस अफसरों सुतापा सान्याल, नवनीत सिकेरा और प्रवीण कुमार की फर्जी कहानी की पोल दुनिया के सामने खुल गई. 

जनता के पैसे पर ऐश कर रही अखिलेश सरकार और सपा परस्त अफसरों के चेहरों पर तब एक बार फिर कालिख पुत गई जब फोरेंसिक रिपोर्ट में मोहनलालगंज की निर्भया के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई. इस तरह एक-एक कर कई खुलासे होते गए और साबित होता गया कि सपा सरकार की सपाई पुलिस किन्हीं बड़े बड़ों के इशारे पर कुछ बड़े बड़े रेपिस्टों मर्डररों को बचा रही है. फोरेंसिक जांच रिपोर्ट से गैंगरेप की पुष्टि होने के बाद आईपीएस अफसरों सुतापा सान्याल, नवनीत सिकेरा और प्रवीण कुमार की फर्जी कहानी की पोल दुनिया के सामने खुल गई. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के फर्जीवाड़े की पुष्टि दो-दो किडनी होने संबंधी रिपोर्ट से हो गई, जबकि निर्भया अपनी एक किडनी अपने पति को दान कर चुकी थी. निर्भया के परिजन सीबीआई जांच की मांग पर अड़े हुए हैं और लखनऊ में हजरतगंज पर गांधी प्रतिमा के नीचे धरना दे रहे हैं. कई आईपीएस अफसरों की तरह कई बड़े अखबारों के क्राइम रिपोर्टर भी सपा के एजेंडे  पर काम कर रहे हैं और पूरे प्रकरण की लीपापोती में लगे हैं. इन तमाम छीछालेदर से परिपूर्ण स्थितियों के बीच उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने आज लखनऊ के मोहनलालगंज निर्भया प्रकरण की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजन की इच्छा का ख्याल रखते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मोहनलालगंज कांड की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी गई है. इस सिलसिले में गह विभाग द्वारा पत्र भेजा गया है. मोहनलालगंज कांड की शिकार महिला के परिजन ने सीबीआई जांच की मांग सम्बन्धी पत्र करीब छह दिन पहले पंजीकृत डाक से भेजा था. गौरतलब है कि गत 17 जुलाई को मोहनलालगंज के बलसिंह खेड़ा गांव में एक प्राथमिक स्कूल परिसर में एक महिला का निर्वस्त्र शव बरामद किया गया था.

सपा सरकार की सपाई पुलिस ने इस मामले के खुलासे का दावा करते हुए रामसेवक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. हालांकि परिजन इस खुलासे से खुश नहीं थे और प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पिछले पांच दिन से लखनऊ में धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने कल रात से अनशन भी शुरू कर दिया था. इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों ने भी मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

परिजन का कहना था कि उनकी बेटी के साथ हुई वारदात में कई लोग शामिल रहे होंगे और पुलिस इसमें किसी का बचाव कर रही है. उसके शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके दोनों गुर्दे सलामत होने की बात कही गई है जबकि वह अपना एक गुर्दा अपने पति को दान कर चुकी थी. शुरू में घटना को कई लोगों द्वारा अंजाम दिए जाने की आशंका जाहिर करने वाली अपर पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल ने गत 20 जुलाई को संवाददाताओं को बताया कि वारदात को सिर्फ एक ही आदमी ने अंजाम दिया था और महिला से बलात्कार नहीं हुआ था. हालांकि फोरेंसिक जांच में महिला के साथ बलात्कार होने तथा उसके नाखूनों में एक से ज्यादा व्यक्तियों की कोशिकाएं पाए जाने की पुष्टि हुई.

यूपी की सपाई पुलिस ने इस कांड में कई फर्जी कहानियां बनाई और सुनाई. विभाग के अफसरों के विरोधाभासी बयानों ने ही सबसे पहले इस पर सवाल खड़े कर दिए. इसमें सबसे पहला नाम आता है एडीजी ईओडब्ल्यू सुतापा सान्याल का.  एडीजी के दो बयान, पहला यह कि वारदात में एक से ज्यादा लोग शामिल हैं और दूसरा यह कि पीड़िता के शव को अभी प्रिजर्व रखा जाएगा लेकिन ये दोनों ही बयान गलत साबित हुए. पुलिस ने जब खुलासा किया तो एक ही आदमी की भूमिका बताई और पीड़िता के शव का एडीजी के बयान देने के कुछ घंटो बाद ही आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया. शव के अंतिम संस्कार में पुलिस ने जिस तरह की हड़बड़ाहट दिखाई उससे शक और बढ़ गया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पुलिस ने आरोपी रामसेवक यादव को गिरफ्तार करने के बाद जब कत्ल के हथियार के रूप में चाभी का नाम लिया तो किसी को हजम नहीं हुआ. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोट पहुंचाने के लिए लंबे, कठोर भोथरे चीज से वार करने की बात सामने आई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सवालों के घेरे में है. छह डॉक्टरों के पैनल द्वारा तैयार की गई इस रिपोर्ट में दो किडनी, कम उम्र समेत कई झोल हैं. पोस्टमॉर्टम के दौरान जो धुंधली विडियो रिकॉर्डिंग की गई है वह और कई सवाल खड़े कर रही है. जिन वैज्ञानिक जांचों को पुलिस आरोपियों के लिए फंदा बनाने की तैयारी कर रही थी वही अब पुलिस के दावों को झुठलाने लगी हैं. जैसे हत्या में इस्तेमाल चाभी की फॉरेंसिक रिपोर्ट और मृतका के नाखूनों की डीएनए रिपोर्ट जिसमें आया है कि नाखूनों के सैंपल में रामसेवक के अलावा और कई लोगों का डीएनए भी है.

इन्हें भी पढ़ें…

Advertisement. Scroll to continue reading.

उलझे सवालों के बीच फर्जी खुलासा कर गई लखनऊ पुलिस

xxx

लखनऊ की निर्भया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो किडनियां कैसे आ गई? वो तो एक पहले ही पति को दान कर चुकी थी

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

तीखे सवाल पूछे जाने पर मैडम सुतापा माइक सिकेरा की तरफ बढ़ाती हैं और सिकेरा एसएसपी प्रवीण कुमार की ओर

xxx

लखनऊ की जनता में लखनऊ पुलिस के प्रति विश्वास की कमी : पीपल’स फोरम

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

अगर हफ्ते भर में चैनलों पर ‘चमकता उत्तर प्रदेश’ का विज्ञापन शुरू हो जाए तो समझना लखनऊ के निर्भया कांड की खबर बिक गई

xxx

मोहनलालगंज रेपकांड : हत्‍या से पहले हुआ था महिला के साथ सामूहिक बलात्‍कार

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

लखनऊ निर्भया कांडः झूठी कहानी बता अपनी गर्दन बचा रही पुलिस, दोबारा जांच की मांग

xxx

फेसबुक पर बन गया पेज- ”Justice for Nirbhaya Lucknow : Suspend SSP Praveen Kumar”

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

लखनऊ निर्भया कांड : सोशल मीडिया पर एसएसपी प्रवीण कुमार को सस्पेंड करने की मांग उठी

xxx

मोहनलालगंज की पीड़िता के परिजनों को दो कथित रिपोर्टरों ने धमकाया

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

मोहनलालगंज कांड की जांच में गड़बड़ी करने वाले पुलिस अधिकारी और डाक्‍टर भेजे जाएं जेल : स्‍वामी प्रसाद

xxx

मोहनलालगंज की घटना के पीछे कोई बहुत बड़ा रहस्य छिपा है… पुलिस और रामसेवक दोनों को जुडिशियल के सामने घेरा जाए…

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

दुर्योधन, दुशासन, रावण, कंस का साझा घोषणापत्र

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement