हरप्रकाश मुंजाल-
दो फ़रवरी 2023 को 19वे स्थापना दिवस के अवसर पर दैनिक भास्कर के अलवर संस्करण ने शतकीय पेज की पारी खेल एक नया इतिहास रच दिया.


अलवर की पत्रकारिता में शायद ही पहले कभी किसी दैनिक अख़बार ने 100 से ज्यादा पेज वाला कोई बहु प्रष्ठीय विशेषांक निकाला हो.यह जान नहीं पड़ता है.
कप्तान राजेश रवि की अगुवाई में निकाले गए इस शानदार विशेषांक ने सभी रिकार्ड तोड़ डाले. हर क्षेत्र में सम्पादकीय टीम ने अपना जुझारू प्रदर्शन किया.और समाचार पत्र कोई धार धार और पेनापन दिया. अलवर जिले के संदर्भ में जो सामग्री का चयन किया गया, वह भी काबिले तारीफ रहा.
इसी के चलते यह विशेषांक पाठकों के लिए यह एक संग्रहनीय अंक बन पाया है . और शोध करने वाले विधार्थियो के लिए भी यह विशेषांक मील का पत्थर साबित हो सकता है.
इस शानदार प्रदर्शन के लिए दैनिक भास्कर की सम्पादकीय टीम के अलावा प्रकाशन से जुड़े अन्य विभागों के सभी साथियों के ढेर सारी शुभकामनायें.