Yashwant Singh : देश का नंबर एक अखबार अब गुंडों के गिरोह में तब्दील हो गया है… यहां वेज बोर्ड मांगने वाले को आफिस के भीतर इस कदर कूटा जाता है कि उसे ट्रामा सेंटर में ले जाकर टूटी हुई हड्डियों का आपरेशन कराना पड़ता है…
यह घटना सुनने के बाद मैं निजी तौर पर शाक्ड हूं.
देश भर के पत्रकार संगठनों से अनुरोध है कि वे अपने अपने यहां आपात बैठक बुलाएं और इस घटना के बाद की स्थितियों को हैंडल करने के बारे में सोचें. हमलवारों को छोड़ा नहीं जाना चाहिए. उन्हें हर हाल में दंडित कराया जाना चाहिए. पीड़ित के इलाज पर आ रहे खर्च को हम सबको मिलकर उठाना चाहिए.
ऐसा कुछ करिए कि यह घटना यूं ही न बिसार दी जाए.
सभी हमलावरों के नाम यहां दर्ज कर रहा हूं. ये लोग दैनिक जागरण कानपुर के प्रोडक्शन डिपार्टमेंट के हैं और भोपाल में नई मशीन इंस्टाल करने गए थे. इन्होंने मजीठिया वेज बोर्ड की लड़ाई लड़ रहे मीडियाकर्मी को टारगेट करके बुरी तरह पीटा. राड से इतना मारा कि कई जगह फ्रैक्चर हो गया है.
डिटेल न्यूज यहां है-
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.