यूपी और उत्तराखंड दोनों प्रदेशों में मीडिया की हालत बहुत खराब है. जो भी शासन प्रशासन सरकार की कुनीतियों पर सवाल खड़ा करे, वह आरोपी बनाकर मुकदमे का शिकार बना दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में एक और पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया है. इस पत्रकार की गल्ती ये थी कि उसने जिला अस्पताल में एक नाबालिग द्वारा पोछा लगाने का वीडियो बनाकर ब्राडक्रास्ट कर दिया.
अस्पताल प्रशासन ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के आरोप में पत्रकार पर FIR दर्ज करा दिया है.
ये मामला देवरिया जिले का है.
मुकदमा होने से दुखी पत्रकार ने सड़क पर लेट कर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो पत्रकार Chandan Rai ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है. साथ ही लिखा है-
देवरिया जिले में पत्रकार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन। पत्रकार के ऊपर जिला अस्पताल में एक नाबालिक का पोछा लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप। वाह जी वाह साहब!
देखें Video–