देवरिया : एक समाचार के प्रकाशन से नाराज होकर देवरिया गैस एजेन्सी के मालिक बालकृष्ण सिंह उर्फ रामू सिंह ने अपने तथाकथित रिश्तेदार रीतेश मोहन श्रीवास्तव तथा अन्य गुण्डों से पत्रकार ओपी श्रीवास्तव पर कचहरी चैराहे के पास हमला करा दिया। जान माल की धमकी दी गई। पीड़िता पत्रकार ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों से कर दी है।
पत्रकार ओपी श्रीवास्तव ने मीडिया कर्मियों और पुलिस अधिकारियों से सहयोग की उम्मीद जताते हुए कहा है कि क्या देवरिया गैस एजेन्सी के मालिक रामू सिंह, जो समाज सेवी बनने का दावा करते हैं, उनके द्वारा इस तरह का कार्य करवाना उचित है? हमने इसकी जानकारी आप लोगों तक इस लिए पहुंचा दी है कि यदि भविष्य में मेरे प्रति कोई घटना या दुर्घटना होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी बालकृष्ण और उसके लोगों की मानी जाय।