राष्ट्रीय सहारा, कानपुर से सूचना है कि सिटी हेड दिलीप कुमार सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नई पारी की शुरुआत इंडिया वायस न्यूज चैनल के साथ की है. उन्हें चैनल में न्यूज कोआर्डिनेशन हेड उत्तर प्रदेश उत्तराखंड का पद मिला है. इंडिया वायस में सहारा के तमाम अनुभवी साथियों ने ज्वाइन किया हुआ है.
दिलीप सहारा में करीब बीस वर्षों से कार्यरत थे. कुछ वर्ष पूर्व जब उपेंद्र राय ने सहारा मीडिया की सत्ता संभाली थी तो उनकी और स्वतंत्र मिश्रा की लड़ाई के कारण काफी लोगों को प्रभावित होना पड़ा था और दिलीप सिंह को नौकरी से जाना पड़ा था. लेकिन चेयरमैन आफिस से दिलीप की दुबारा वापसी हुई. अब फिर से सहारा की आंतरिक राजनीति देख दिलीप ने इस्तीफा दे दिया है.