दैनिक जागरण के नोएडा सेक्टर 63 आफिस से खबर है कि यहां भी कुछ लोग कोरोना से इंफेक्टेड हुए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकुलेशन डिपार्टमेंट के कुछ लोगों में कोरोना के इनफेक्शन की जानकारी मिली है. इनकी जांच दिल्ली में कराई गई थी.
कोरोना इनफेक्शन की जानकारी मिलने के बाद दैनिक जागरण नोएडा के सरकुलेशन डिपार्टमेंट के आफिस को सैनिटाइज कर सील किया गया है. बताया जाता है कि कुछ डेस्क का काम साहिबाबाद आफिस शिफ्ट किया गया है और वहीं से आजकल कामकाज हो रहा है.
ज्ञात हो कि दैनिक जागरण, आगरा का एक पत्रकार कोरोना से मौत को गले लगा चुका है. दैनिक जागरण, कानपुर में एक एक पत्रकार कोरोना से इनफेक्टेड तो हुआ लेकिन वह ठीक होकर वापस लौट चुका है.
इसे भी पढ़ें-