Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

डा लेनिन ने अपना पचासवां जन्मदिन कुछ ऐसे बनाया ख़ास

वाराणसी : मानवाधिकार जननिगरानी समिति के अधिशासी निदेशक व जाने-माने मानवाधिकार कार्यकर्ता डा. लेनिन रघुवंशी ने रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग मोहनसराय बाईपास मिर्जामुराद वांया राजातालाब से पैदल, सायकिल एवं अन्य वाहनों से जा रहे भूखे प्यासे सैकड़ों प्रवासियों को अपने जन्मदिन के पूर्व दिवस पर लाई, चना, नमकीन, गुड़, बिस्किट एवं पानी की बोतल और मास्क वितरण किया।

विदित हो कि, 18 मई को डा लेनिन का पचासवाँ जन्मदिन है, अतः उन्होंने देश भर से प्रवासी मजदूर सैकड़ों मील पैदल, ट्रक या साइकिल से अपने पत्नी व बच्चों के साथ जीते मरते भूखे प्यासे किसी तरह घर पहुंचने की जद्दोजहद में आखिर कोशिश में लगे हैं, उनकी स्थिति देखकर कलेजा मुंह को आ जा रहा है। ऐसे में कोई आयोजन करना मानवता को शर्मशार करने वाला है। लेनिन की पत्नी श्रुति नागवंशी अपने पति लेनिन रघुवंशी के पचासवें जन्मदिन को खास तरीके से मानना चाहतीं थीं सो दोनों ने तय किया कि, प्रवासी मजदूरों के लिए निजी स्तर पर जो कुछ हो सकेगा वह करना चाहिए।

अतः रविवार अलसुबह 4 बजे भोर में ही राजातालाब पहुंचकर सैकडों मजदूरों को उपरोक्त राहत सामग्री उपहार दिया। उन्होंने कहा कि इन प्रवासी, गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने से इंसानियत की मिसाल कायम होती है। युवाओं को इस बारे में सोचकर इंसानों के लिए काम करना चाहिए,

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रवासियों द्वारा दिए गए प्यार से डा. लेनिन रघुवंशी बहुत खुश हुए उपहार पाकर सभी प्रवासियों के चेहरे खिल उठे। डा लेनिन का ऐसा सादगी वाला रूप देखकर लोगों ने खूब सराहा और जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दी

क्वांटरेंट सेंटर मिर्जामुराद काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं स्वच्छता कर्मियों को। चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) और जनमित्र न्यास के सहयोग से 1000 मास्क का भी वितरण किया गया इस दौरान लेनिन ने प्रवासियों सहित स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं स्वच्छता कर्मियों का हालचाल जाना और सुविधाओं के मुकम्मल प्रबंध कराने का आश्वासन दिया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस अवसर पर जनमित्र न्यास की ट्रष्टी श्रुति नागवंशी, ज्योति, सोमारु पटेल, राजकुमार गुप्ता, बाबू अली सबरी आदि लोग उपस्थित थे।

https://youtu.be/G9pi3W97vFM
Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement