ईटीवी न्यूट नेटवर्क चित्तौड़गढ़ में पीयूष मून्दड़ा ने संवाददाता के रूप में कमान संभाल कर नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं। पत्रकारिता में अपना अच्छा खासा अनुभव रखने वाले पीयूष इण्डिया न्यूज राजस्थान जैसे रीजनल चैनलों व अन्य कई नेशनल चैनलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पीयूष के शुभचिंतकों ने उम्मीद की है कि वे चित्तौड़गढ़ में ईटीवी को समाचारों के माध्यम से सिरमौर बनाएंगे।
Comments on “पीयूष मून्दड़ा ने संभाली चित्तौड़गढ में ईटीवी की कमान”
उत्तराखंड में etv के संपादक ने तो सरकार को धमकाकर अपनी पत्नी की नौकरी लगा दी …अब क्या कहने
पूरे ईटीवी में यही हाल है