लखीमपुर-खीरी में पलिया कलां है. यहां के एक फर्जी पत्रकार विद्या भूषण श्रीवास्तव का खनन कारोबारियों ने अवैध वसूली करते स्टिंग कर लिया और बाद में इस वीडियो को वायरल कर दिया. यह फर्जी पत्रकार खबर छापने की धमकी देता था.
कई वाहन चालकों ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया कि एक फर्जी पत्रकार उनसे 120 रुपये महीने मैजिक नामक गाड़ी चलाने के नाम पर अवैध धन उगाही कर रहा है. इससे पहले ग्राम कमलापुरी की पूर्व कोटेदार जमीला ने विद्याभूषण पर 28000 रुपये अवैध तरीके से वसूलने का आरोप लगाया था। कोटेदार का कहना है कि कोटा निरस्त होने पर बहाल कराने का आश्वासन दिया था।
आपको बता दें कि पलिया नगर में इन दिनों फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है। कोई नशे के धंधे में लिप्त है तो कोई अन्य गैर कानूनी काम कर रहा है। कुछ लोग ऐसे हैं जो कोई काम नहीं कर रहे हैं लेकिन खर्चे आलीशान हैं। सभी लोग चार पांच फर्जी पत्रकारों का समूह बनाकर किसी कोटेदार, प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक आदि लोगों को निशाना बनाकर ठगते हैं।
संबंधित वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-