झांसी। जिले के पत्रकारों ने अमरीकी पत्रकार जेम्स फोले की हत्या तथा एक अन्य बंधक पत्रकार की हत्या की धमकी के विरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया है। गौरतलब है कि बगदाद में जिहादियों द्वारा फोले का सर कलम कर हत्या कर दी गई थी और एक अन्य बंधक पत्रकार स्टीवन सॉटलॉफ के साथ भी ऐसा ही करने की धमकी दी गई है। इसका विरोध करते हुए जिले के समस्त पत्रकारों ने भारत सरकार से दुनिया भर में फैले मीडियाकर्मियों पर हो रहे हमलों पर कड़ा रुख़ अपनाने और वक्तव्य जारी करने की अपील की है।
ज्ञापन में, भारत के दूरदराज के इलाकों में काम कर रहे मीडियाकर्मियों के जानमाल और उनके हितों की सुरक्षा के लिए उचित कार्यवाही करने की भी मांग की गई है।
इन्हे भी पढ़ेंः
जिहादियों ने अपहृत अमरीकी पत्रकार जेम्स फोले का सर कलम किया, विडियो जारी
जेम्स फोले को भारतीय ‘गीदड़’ पत्रकारिता की श्रद्धांजली