प्रेस क्लब आफ इंडिया चुनाव में कई सालों से लगातार जीत रहे लोगों का पैनल भी मैदान में उतरा है. इस पैनल का नाम है गौतम-विनय पैनल. गौतम लाहिरी प्रेसीडेंट और विनय कुमार सेक्रेट्री जनरल पद के वास्ते लड़ रहे हैं. ये दोनों वर्तमान में भी इसी पद पर काबिज हैं और आगे भी इसी पद पर बने रहने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. इस पैनल से राष्ट्रीय सहारा अखबार के संजय सिंह अबकी ज्वाइंट सेक्रेट्री पद के लिए लड़ रहे हैं.
मोहुआ चटर्जी ट्रेजरार पद के लिए लड़ रही हैं. वाइस प्रेसीडेंट पद के लिए एनडीटीवी वाले मनोरंजन भारती को रिपीट किया गया है. इनके अलावा सोलह लोग मैनेजिंग कमेटी मेंबर के लिए इस पैनल से लड़ रहे हैं. इस पैनल की तरफ से संजय सिंह ने भड़ास के संपादक यशवंत सिंह से बात की और अपने पैनल को जिताने के लिए अब तक किए गए कामों का उल्लेख किया. पूरी बातचीत का वीडियो सुनने-देखने के लिए नीचे क्लिक करें :
इसे भी पढ़ें :
PCI Election : बादशाह सेन और शाहिद फरीदी का इंटरव्यू देखें
xxx