Yashwant Singh : गाजीपुर के इस नन्हे उस्ताद ने तो दिल खुश कर दिया. इनकी चर्चा कई लोगों के जरिए कानों तक पहुंची थी. आज इनके दर्शन भी हो गए. इनसे संबंधित कुछ वीडियो क्लिप्स मंगवाया था जिसे एडिट कर यूट्यूब पर अभी अपलोड कर दिया.
देखिए तो, अपने गाजीपुर जिले में कैसी कैसी जन्मजात प्रतिभाएं होती हैं. इस जिले की मिट्टी बहुत क्रिएटिव, बहुत क्रांतिकारी और बहुत रचनाधर्मी है. ये बालक जो ठीक से अपना नाम भी नहीं बता पा रहा, जब तबला और ढोलक की सवारी करता है तो बड़े बड़े लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं…
जरूर देखिए और बच्चे के इस टैलेंट को दूर दूर तक फैलाइए. वीडियो ये है:
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.