Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

इंदौर के सांध्य दैनिक गुडईवनिंग की हालत ख़स्ता

इंदौर । यहाँ से प्रकाशित सांध्य दैनिक गुडईवनिंग की हालत ख़राब चल रही है. अख़बार के मालिक ने बड़े स्थापित नामों को लेकर इस अख़बार को दो साल पहले शुरू किया था। पर निकलने के छ: महीने बाद से ही अख़बार मालिक का इससे मोह भंग हो गया और उसने स्टाफ़ को परेशान करना शुरू कर दिया था. इसके बाद सभी बड़े और स्थापित नाम वाले पत्रकारों ने अख़बार को गुड बाय कर दिया था.

अब हालात यह है कि अख़बार मालिक ने बीते सात माह से स्टाफ़ का पीएफ जमा नहीं किया है. सेलरी भी दो-दो माह लेट मिल रही है. अख़बार मालिक राजीव धाम कई किस्म के कारोबार करते हैं लेकिन बताया जाता है कि आजकल उनकी मार्केट डाउन चल रही है. इनकी एक एड एजेंसी है 6सिग्मा नाम की जो सिर्फ़ बैकों के एड लगाती थी, वो भी बंद हो गई है. अख़बार की प्रिंटिंग का लाखों रूपया पीपुल्स समाचार का बक़ाया है. उनका पैसा बकाया होने से अख़बार आजकल भास्कर में रोज़ नक़द पैसे दे कर फ़ाईल कापी छप रही है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
2 Comments

2 Comments

  1. amit soni

    April 25, 2019 at 8:46 pm

    मैं 2010 से आपकी वेबसाइट का पाठक हूं। लेकिन बड़े दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि गुडइवनिंग अखबार को लेकर आपकी जानकारी असत्य और भ्रामक है। मैं खुद इस गुड ईवनिंग अखबार का हिस्सा हूं। आपने जो अखबार को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं उसका मैं खंडन करता हूं। अखबार मालिक का अखबार से मोह भंग होने जैसे काई बात अभी तक मेरे सामने नहीं आई है। कुछ बड़े अखबारों को छोड़कर सभी अखबारों में सेलरी 1 से 10 तारीख के बीच में होती है। यहां भी सेलरी 10 तारीख तक मिल रही है। अखबार पीपुल्स से भास्कर में छपने के पीछे की कहानी यह है कि अखबार छोड़ने का समय 11 बजे है। ऐसे में पीपुल्स से टाइम को लेकर समस्या थी, अब भास्कर में अखबार के तय समय पर ही छपाई हो रही है।

    मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे जैसे पाठक जो कि आपकी वेबसाइट को निरंतर पढ़ते हैं, उन पत्रकारों का मनोबल ऐसी अधूरी जानकारी से न टूटे।

    धन्यवाद,,,,
    अमित सोनी, भोपाल

    • Gajendra solanki

      December 7, 2019 at 2:59 pm

      Ha ha ha bhai char mahine se jwada ho gaye lekin abhi tak sirf aswasan hi mil raha he lekin abhi tak salary nahi mili mujhe

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास तक खबर सूचनाएं जानकारियां मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement