The UP government today sought more time to file its counter affidavit in the PIL filed by social activist Dr Nutan Thakur before Allahabad High Court in Yadav Singh case. Advocate General Vijay Bahadur Singh, personally present in the Court, requested for granting any date in first week of March which was objected by petitioner Dr Thakur as being far away. Hearing both the parties, the bench consisting of Justice S S Chauhan and Justice Rituraj Awasthi fixed 23 February as the next date of hearing.
यादव सिंह पीआईएल: सरकार ने माँगा समय, 23 तारीख को अगली सुनवाई
यादव सिंह मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर द्वारा दायर पीआईएल में आज उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतिशपथपत्र दायर करने हेतु अतिरिक्त समय की मांग की. सरकार की ओर से स्वयं महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह ने कोर्ट से अतिरिक्त समय का निवेदन कर मार्च के प्रथम सप्ताह में तारीख लगाने की प्रार्थना की जिसे डॉ ठाकुर ने लम्बी अवधि बताते हुए प्रतिवाद किया. दोनों पक्षों की बात सुन कर जस्टिस एस एस चौहान और जस्टिस ऋतुराज अवस्थी की बेंच ने 23 फ़रवरी को सुनवाई की अगली तारीख तय की.