पंजाब के जालंधर जिले के पट्टी कस्बे से खबर है कि एक पंजाबी अखबार के पत्रकार को पड़ोसियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर जख्मी कर दिया। उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पत्रकार सलविंदर सिंह बब्बा ने बताया कि वीरवार को उनकी हवेली का गेट पड़ोस के लोगों ने तोड़ दिया। जब वह सुबह पिता को साथ लेकर पड़ोसियों के घर शिकायत करने गया तो आगे से उन्होंने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसका बाया हाथ काट दिया। पिता को भी गंभीर जख्मी कर दिया। थाना पट्टी प्रभारी इंस्पेक्टर राजविंदर कौर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।