शेयर बाजार में फिक्सिंग करने वाले सीएनबीसी आवाज चैनल के एंकर हेमंत घई को नेटवर्क18 ग्रुप ने टर्मिनेट कर दिया है.
एक बयान जारी कर नेटवर्क18 ग्रुप ने अपनी पूरी स्थिति स्पष्ट की है.
बयान में नेटवर्क18 समूह ने कहा है कि सेबी की जांच रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही हेमंत घई के टर्मिनेशन का आदेश जारी कर दिया गया. बयान में नेटवर्क18 ने अपने कर्मचारियों के लिए बनाए कोड आफ कंडक्ट का जिक्र किया है. इस कोड आफ कंडक्ट पर हेमंत घई ने भी हस्ताक्षर किए थे.
देखें पूरा बयान-

संबंधित खबरें-