भड़ास के पास एक आडियो आया है जिसमें खुद को एचआर हेड बता रही एक महिला बिहार के एक पत्रकार से अपने चैनल में काम करने के एवज में पच्चीस हजार रुपये जमा कराने की बात करती है.
वह पत्रकार से कहती है कि ये पच्चीस हजार रुपये विज्ञापन के एडवांस में है. जब वह विज्ञापन देगा तो इसमें एडजस्ट हो जाएगा.
पत्रकार ने विज्ञापन न दे पाने की बात कहते हुए सिर्फ न्यूज के लिए पत्रकारिता करने की बात की तो उगाहीबाज महिला चैनल चलाने के लिए बिजनेस किए जाने का हवाला देने लगी.
बातचीत पूरे प्रेम से हुई है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर जिले में पत्रकारों को नियुक्त करने के बदले पैसे लेने की महान परंपरा को आगे बढ़ाने वाली ये महिला एचआरकर्मी है कौन, किस चैनल में काम करती है.
आप भी सुनें ये आडियो और अगर आपको इन मोहतरमा और इनके चैनल के बारे में कुछ पता हो तो नीचे कमेंट बाक्स में जरूर विवरण दें.
आडिये ये है-
One comment on “एचआर की ये उगाहीबाज महिला किस न्यूज चैनल में काम करती है, सुनें आडियो”
भाइयों इनसे पूछना चाहिए आपको जॉर्नलिस्ट चाहिए या मार्किटिंग का आदमी।