यूपी में आपात काल : धमकी मिलीं, प्रतीक्षा सूची में डाला, लो मैं सड़क पर आ गया, प्रदेश छोड़ना पड़ेगा

Share the news

अखबारों से ज्ञात हुआ कि आज मेरा स्थानांतरण कर ‘प्रतीक्षा’ में रख दिया गया। किसी विभाग से किसी प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी को हटाकर ‘प्रतीक्षा’ में तभी डाला जाना चाहिए, जब उस विभाग में कोई ‘घोटाला’ या कदाचार किया गया हो, तथा उस अधिकारी को निष्पक्ष जांच हेतु हटाना जरूरी हो। आज कई चेतावनी, धमकियां मिलीं। लगता है कि अब प्रदेश ही छोड़ना पड़ जायेगा या फिर छिपे-छिपे फिरना पड़ेगा। अंग्रेजी उपनिवेशवाद की याद आती है। आपातकाल जैसा लगता है।

मैंने तो ऐसा अपनी समझ से कुछ नहीं किया। अब मुख्य सचिव के समकक्ष वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, अर्थात मैं, बिना कुर्सी-मेज व अनुमन्य न्यूनतम सुविधाओं का पात्र भी नहीं रहा और सड़क पर पैदल कर दिया गया। चलो, व्यवस्था के अहंकार की जीत हुई । ज्ञात हुआ है कि लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव की ‘अहंकारी व बलशाली’ इच्छा के सामने सारी व्यवस्था ‘नतमस्तक’ है, ‘हुजूरेवाला’ चाहते हैं कि मुझे तत्काल सड़क पर पैदल किया जाये, निलंबित कर तरह-तरह से अपमानित किया जाये, दोषारोपित किया जाए, कलंकित कर ‘सबक’ सिखाया जाये। जन-उत्पीड़न और कदाचार के खिलाफ कोई आवाज न उठे। व्यवस्था को लगता है कि जब बाकी नौकरशाह ‘जीहजूरी’ कर सकते हैं तो हम जैसे लोग क्यों नहीं, हमारी मजाल क्या है ?

मैंने तो नौकरी छोड़ने(VRS) की इच्छा भी व्यक्त का दी, अब बचा क्या है ? ये मेरा कोई दाब नहीं …मैं व्यवस्था से अलग होकर जन-पीड़ा से जुड़ना चाहता हूँ और प्रभावी ढंग से जनता की बात उठाना चाहता हूँ ..इसमें भी क्या कोई बुराई है…मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं…मेरे लिए ‘रोजी-रोटी’ का सवाल नहीं है .. ? अब क्या विकल्प है ?…..या तो मेरे VRS के प्रस्ताव को स्वीकार किया जाये या अस्वीकार, यदि कोई कार्यवाही लंबित है तो मुझे न बता कर अख़बारों के माध्यम से क्यों सूचित किया जा रहा है। मुझे नोटिस/जांच के बारे में कागजात/नोटिस उपलब्ध कराये जाएँ ताकि मैं उसका जबाब देकर न्याय पा सकूँ या फिर मैं अपने ‘अकारण उत्पीडन’ के खिलाफ माननीय न्यायलय की शरण में जा सकूँ | इस सब का उदेश्य क्या केवल मेरे VRS को सेवा निवृत्ति तक लटकाए रखने का है ?… ताकि मैं व्यवस्था से बाहर जा कर जन-सामान्य की समस्याओं को और प्रभावी ढंग से न उठा सकूँ…मेरी आवाज को दबाये रखा जाये.. ? 

वाह री ! उत्तर प्रदेश की ‘लोकतांत्रिक’ व्यवस्था, जहां लोकतंत्र के ‘कई स्तम्भ’ बाहर से बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं परन्तु ऊपर सब मिलकर (निजी स्वार्थार्थ घाल-मेल कर) गरीब, पीड़ित जनता के लिए स्थापित ‘व्यवस्था’ का शोषण करते हैं, मौज मनाते हैं। यह व्यवस्था केवल ‘Hands-in-Glove’ नहीं अपितु ‘Greesy Hands-in-Glove’ लगती है, जिसमे Greese अर्थात मलाई का सब कुछ खेल लगता है, चाटो मलाई, मक्खन बाकी सब ढक्कन।

चलो, अब ‘जातिवादी’ अनिल यादव जैसे अहंकारी मौज मनाये, हंसें हमारी विवशता पर। हम तो आ गए सड़क पर। औकात दिखा दी हमें हमारी। बड़े वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बने फिरते थे हम। अब आया न ऊंट ‘शक्तिशाली (कु) व्यवस्था’ के पहाड़ के नीचे। कहां गयी जनता की आवाज। कहां गयीं जनसमस्याएं। अनिल यादव ने सारी व्यवस्था को रौंद डाला। हर आवाज को कुचल डाला। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे के ‘मिट्टी भराव’ में अब दब जाएँगी विरोध की सभी आवाजें और उसके ऊपर उड़ेंगे ‘(कु)-व्यवस्था’ के पंख लगे ‘फाइटर प्लेन’ के छदम सपने .. किसानों के मुआवजे की बात बेमानी हो जाएगी…. नक़ल माफिया …भूमाफिया ..खनन माफिया…. ‘जातिवाद’ …. क्षेत्रवाद…. परिवारवाद…. जीतेगा ….. हारेगी जन-सामान्य की आवाज हारेगी ‘माताओं-बहनों, गरीबों की चीत्कार, जीतेगा बलात्कारी का दुस्साहस।

वाह री ….वर्तमान व्यवस्था…कहीं आंसू पोंछने को भी हाथ नहीं उठ रहे। कहीं जश्न ऐसा कि थिरकने से फुर्सत ही नहीं। लो चलो हम सड़क पर आ गए……कबीर का यह कथन अच्छा लगता है …कबिरा खड़ा बजार में मांगे सबकी खैर….. ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर !

आईएएस सूर्य प्रताप सिंह के एफबी वाल से



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Comments on “यूपी में आपात काल : धमकी मिलीं, प्रतीक्षा सूची में डाला, लो मैं सड़क पर आ गया, प्रदेश छोड़ना पड़ेगा

  • अभी अभी अमिताभ ठाकुर ने गौरव भाटिया को गौरव यादव बोला टाइम्स नाउ पर
    इससे अधिक सच खुले में आने का और कोई तरीका नहीं है



    उस पर फर्क नहीं पड़ता
    अगर आप उसे गुंडा डाकू बलात्कारी लुटेरा … कुछ भी कहें
    दरअसल गुंडा दबंग जैसे विशेषण उसे खुश करते हैं
    यही तो चाहिए यही तो असली उपलब्धि है
    बिरादरी वाले कितने खुश होते हैं ( वाकई होते हैं, इसमें कुछ भी डींग नहीं )
    साला दो टके का पुलिस वाला
    साला दो टके का पत्रकार
    साले दो टके के गैर-बिरादरी वाले
    इन गधों को दिखाई नहीं पड़ता कि सारे पीसीएस हमने बिरादरी से ही चुने हैं
    इनकी हिम्मत कि हमसे लड़ें
    जानते नहीं मा ***** द हमारी बिरादरी की एकता को



    पर कहाँ है न्याय तंत्र उच्चतम तक …. गधे के सर से सींग
    पर सबसे बढ़कर मौनेन्द्र मौनी
    जिस त्राहि त्राहि करती अभागे प्रदेश की जनता ने
    अपनी जान पर खेलकर आपका साथ दिया था
    उसके साथ इतना बढ़ा धोखा
    रावण के घर आप बाराती बन कर जा पहुंचे
    अपना साथ देने वालों के
    जख्मों पर नमक छिड़कने में बड़ा पैशाचिक आनंद है।
    खैर
    चुनाव तो और भी होंगे
    और दिल्ली वालों की ही तरह
    अभागे प्रदेश के लोग
    भले ही खुलेआम रावण को चुने
    जख्मों पर नमक लगाने वालों को तो
    कभी नहीं



    चलिए साहब दो हजार पंदरह का सर्वश्रेष्ठ जोक इतनी जल्दी आ गया … कुछ तो अच्छा हुआ



    वो पुत्रश्री ने फ़तवा दिया है कि नमाजवादी अन्याय के खिलाफ लड़ते हैं

    अब आपकी हंसी नहीं रुक रही तो

    इस स्थिति के लिए वो भी दोषी हैं जो ऐसे लोगों के घर शादियां अटेंड करने जाते हैं

    Reply
  • यह यादव प्रदेश है
    पुलिस के सिपाही से लेकर पीसीएस तक के सारे सरकारी जॉब्स
    केवल यादवों और यादवों के लिए
    नैतिकता से कोई रिश्ता न था न हो सकता है
    मोदी को उलटे प्रदेश ने
    यादवों की खुलेआम गुंडागर्दी और लूट से
    बचाने के लिए गुहार लगाई थी
    पर सत्ता जो न कराये वो थोड़ा
    इटावा के रसगुल्लों ने प्रदेशवासियों
    की फूटी किस्मत पर नमक छिड़क दिया



    भविष्य में बीजेपी को उप्र से एक भी सीट मिली तो
    प्रदेश की अस्मिता का अपमान होगा।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *