बिना आधार कार्ड बैंक एकाउंट नहीं खोल रहे आईसीआईसीआई वाले! ICICI Bank, sector 4, Gurgaon शाखा ने एकाउंट खोलने के लिए आधार मांगा और कहा कि RBI के निर्देशानुसार, आधार के बिना एकाउंट नहीं खोल सकते। जब उनसे RBI के निर्देशों की कॉपी मांगी गई तो बैंक की कर्मचारी रानी सिंह ने कहा कि वे निर्देशों की कॉपी ईमेल पर भेज देंगी। ईमेल पर नहीं भेजा तो फिर फोन बात हुई। उन्होंने बहाने बनाने शुरू कर दिए और निर्देशों की कॉपी नहीं दी।
बैंक कर्मचारी रानी के मोबाइल नंबर पर जो बातचीत हुई है, उसे सुनें। इस रिकॉर्डिंग क्लिप की बुनियाद पर ICICI Bank के खिलाफ निजता के अधिकार पर चोट का केस दर्ज करने जा रहा हूं। यह सबको पता है कि बैंक एकाउंट खोलने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता संबंधित कोई भी कानूनी आदेश RBI या भारत सरकार ने लिखित में जारी नहीं किये हैं। क्या देश अब सिर्फ तानाशाही फरमानों से चलेगा? कानून नाम की कोई चीज़ नहीं रहेगी मोदी जी के राज में? सुनिए बातचीत का टेप…
मुकेश सोनी कुल्ठिया की एफबी वॉल से.
Comments on “ये तो आईसीआईसीआई बैंक वालों की गुंडागर्दी है! (सुनें टेप)”
I Do agree there is no need only adhar card
we can open account with any authrized doc
pose activation of account we can update our aadhar