आगरा से खबर है कि आईनेक्स्ट अखबार में लंबे समय से संपादक के रूप में तैनात सचिन वासवानी कार्यमुक्त हो चुके हैं.
बताया जाता है कि उन्होंने परसों रिजाइन कर दिया. इससे पहले आईनेक्स्ट आगरा से दो लोगों का तबादला कर दिया गया.
ये हैं राजीव अग्निहोत्री और विद्याराम नरवार. डेस्क पर कार्यरत राजीव को देहरादून भेजा गया है. सीनियर रिपोर्टर विद्याराम को पटना रवाना किया गया.
आगरा में आई-नेक्स्ट का कामकाज देखने के लिए मेरठ से अखिलेश को भेजा गया है. सूत्रों का कहना है कि सचिन को लेकर कुछ शिकायतें प्रबंधन के पास पहुंची थी. इसकी जांच सर्किल हेड श्याम सरन श्रीवास्तव से कराई गई. इसके बाद ट्रांसफर और इस्तीफों की कार्रवाई की गई है.