उत्पीड़नात्मक हरकतों के लिए चर्चित रहे गोरखपुर आइनेक्स्ट के संपादकीय प्रभारी अश्वनी पांडेय का पटना तबादला कर दिया गया है। उनके कार्यकाल में दो सब एडिटर नौकरी छोड़कर चले गए थे। बाद में सीनियर रिपोर्टर अभिषेक सिंह का जमशेदपुर ट्रांसफर कर दिया गया। पांडेय की प्रताड़नात्मक रवैये को प्रबंधन ने गंभीरता से लिया। उनके जाने से गोरखपुर आइनेक्स्ट के पत्रकारों ने राहत की सांस ली है।