Yashwant Singh : आईपीएस जसवीर सिंह के बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं थी. पर जब हाल में ही उन्हें सस्पेंड किया गया तो पता चला कि इस बंदे को जहां जहां पनिशमेंट पोस्टिंग पर तैनात किया गया, वहां वहां घोटाला-घपला पकड़ा. आखिरकार रुल्स मैनुवल्स डिपार्टमेंट में बिठाकर कह दिया गया कि किसी भी टापिक पर शोध कर लो.
आईपीएस जसवीर सिंह को सैल्यूट. ईमानदार अधिकारी भले बनवास ज्यादा भोगता है लेकिन उसकी ईमानदारी की कहानी बहुत दूर दूर तक फैलती रहती है.
नेताओं के तलवे चाटकर प्राइम पोस्टिंग के लिए लालायित ढेर सारे अफसरों को कौन याद रखता है जो जीवन यस सर यस सर कहते हगते मूतते खाते बिता देते हैं और एक दिन रिटायर हो जाते हैं. याद तो रखे जाते हैं जसवीर जैसे लोग.
जसवीर की कुछ कहानी इस वीडियो से भी जान सकते हैं…
भड़ास एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.
इसे भी पढ़ सकते हैं…