अंकित माथुर-
सहारनपुर। देश की प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में शुमार आइटीसी की सहारनपुर ब्रांच में मौजूदा यूनियन ही कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है। उत्पीड़न से आज़िज़ वर्कर्स और मज़दूरों ने आज फैक्ट्री गेट पर धरना दिया और मौजूदा यूनियन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह यूनियन मज़दूर हितों की बात न करके सिर्फ अपना फायदा करने में लगी हुई है। जो भी कर्मचारी इनके खिलाफ आवाज़ उठाने की कोशिश करता है उसका ट्रांसफर दूसरे डिपार्टमेंट में करा दिया जाता है।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि यूनियन अपने अवैध बोर्ड को बचाने के लिए मज़दूरों का पैसा खर्च कर रही है जिसे किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान मौजूदा बोर्ड को भंग कर पुनः नए चुनाव की भी मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों कर्मचारी और मज़दूर मौजूद रहे।
वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- itc workers union meeting video