लखनऊ : जगेन्द्र सिंह हत्याकांड की जांच में आई PCI (प्रेस काउंसिल आफ इंडिया) की टीम के गठन पर ही सवाल उठ रहे हैं. इसके एक सदस्य है रिटायर्ड फोटोग्राफर एस एन सिन्हा जिनकी अध्यक्षता वाली इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन ने डेढ़ वर्ष पूर्व शाहजहांपुर में अपना सम्मलेन कराया था. इसमें अभियुक्त मंत्री राम मूर्ति वर्मा ने सहायता और शिरकत करी थी. दूसरी सदस्य सुमन गुप्ता हैं, जो दैनिक जनमोर्चा से जुड़ी हैं.
इस अखबार के संपादक का दावा है कि जगेन्द्र ने खुद अपने पर पेट्रोल डाल कर आग लगाई थी. अब आप ही समझिये की क्या और कैसी जांच होगी, और क्या रिपोर्ट पेश होगी. प्रदेश सरकार क्यों इस कमेटी की इतनी ख़ातिरदारी कर रही है, यह भी सोचने लायक बात है. राज्य सरकार इस PCI की जांच कमिटी की मेजबानी कर रही है.