कन्नौज में कुछ तथाकथित पत्रकारों का एक सिंडिकेट है, जो लगातार दैनिक जागरण के खिलाफ साजिश कर रहा है. वही लोग संपर्क कर नोटिस दिलवा रहे हैं. हाल ही में साजिश के तहत जागरण को राजनीतिक पार्टी के एक नेता द्वारा नोटिस दिलवाया गया. हकीकत पता चलने पर पार्टी के नेता ने अपनी बात कहकर मामला रफा दफा कर लिया. मगर उनके बाहर होने पर साजिशकर्ताओं ने उनके साथ के लोगों को बरगला कर नोटिस दिलवा दी. इसकी ताकीद नोटिस जारी करने वालों ने की. बताया गया कि नोटिस दिलवाने में कुछ मीडिया के लोगों का भी हाथ है. उसी के कहने पर बदनाम करने की साजिश रची गई.
इन साजिशकर्ताओं में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पहले जागरण संस्थान में हुआ करते थे. मगर संस्थान विरोधी गतिविधियों के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. सूत्र बताते हैं कि नोटिस देने वालों में घर के भेदियों का भी हाथ है जो इसी फिराक में रहते हैं कि कब नोटिस दिलवाया जाए. ये लोग कई बार ऐसे प्रयास कर चुके हैं. मगर उन्हें हर बार मुंहकी ही खानी पड़ी. घर के भेदियों के बारे में खबर है कि वो फील्ड में कम, तथाकथित पत्रकारों के साथ अधिक रहते हैं. उन्हीं के साथ साजिश रची जाती है. काम न करने की आदत ने इन्हें घर का भेदी बना दिया.
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
मूल खबर ये है-