चैनल one, ओके इंडिया, फिर नेशन फर्स्ट बन्द कराने के बाद जनतंत्र पहुँचे अनुराग श्रीवास्तव
खबर जनतंत्र टीवी नोयडा से आ रही हैं।वासिन्द्र मिश्र के छोड़ने के बाद जनतंत्र टीवी चैनल फ्रेंचाइजी मोड में चला गया हैं।लखनऊ की फ्रेंचाइजी अनुराग श्रीवास्तव ने ली हैं,ज़ाहिर है फ्रैंचाइज़ी मुफ्त में नही दी जाती।बहरहाल अब लखनऊ ब्यूरो में कार्यरत लोगो का वेतन नोएडा से नही लखनऊ से मिलेगा।जिसकी जिम्मेदारी अनुराग श्रीवास्तव की हैं। अनुराग ने इससे पहले जिन चैनल की फ्रेंचाइजी ली हैं वो बन्द हो गए। जिसमे चैनल one, ओके इंडिया, फिर नेशन फर्स्ट जो अब बन्द हो चुके हैं।अब देखना होगा कि जनतंत्र टीवी का क्या होगा। इस साल मार्च में ही वसिन्द्र मिश्र ने जनतंत्र टीवी से इस्तीफा दे दिया लेकिन प्रबंधन के कहने पर अक्टूबर तक काम किया उसके बाद छोड़ दिया। जनतंत्र टीवी जितने दिन वासिन्द्र मिश्र के पास रहा यहां सभी कर्मचारियों का वेतन हर माह की 6 से 7 तारीख तक आ जाता था लेकिन छोड़ने के बाद अब स्थितियां बदल गईं हैं। रेवेन्यू के लिए रिपोर्टर,स्ट्रिंगर को टारगेट दिया जा रहा है। दूसरी तरफ नए प्रबंधन को जल्दी ही चैनल का दफ्तर नोयडा के सेक्टर 4 से दूसरी जगह ले जाने का दबाव भी है क्योंकि जहां से चैनल अभी चल रहा है वो आफिस पुराने प्रबंधन का है जो वासिन्द्र मिश्र के साथ चैनल से अलग हो चुके हैं। पुराने प्रबंधन ने अपने आफिस को खाली करने के लिए कह रखा है।ऐसे में अब ये चैनल कैसे और कहां से चलेगा ये स्पष्ट नहीं है।
One comment on “जनतंत्र लखनऊ के हिस्से बने रामानुज”
चैनल one, ओके इंडिया, फिर नेशन फर्स्ट बन्द कराने के बाद जनतंत्र पहुँचे अनुराग श्रीवास्तव
खबर जनतंत्र टीवी नोयडा से आ रही हैं।वासिन्द्र मिश्र के छोड़ने के बाद जनतंत्र टीवी चैनल फ्रेंचाइजी मोड में चला गया हैं।लखनऊ की फ्रेंचाइजी अनुराग श्रीवास्तव ने ली हैं,ज़ाहिर है फ्रैंचाइज़ी मुफ्त में नही दी जाती।बहरहाल अब लखनऊ ब्यूरो में कार्यरत लोगो का वेतन नोएडा से नही लखनऊ से मिलेगा।जिसकी जिम्मेदारी अनुराग श्रीवास्तव की हैं। अनुराग ने इससे पहले जिन चैनल की फ्रेंचाइजी ली हैं वो बन्द हो गए। जिसमे चैनल one, ओके इंडिया, फिर नेशन फर्स्ट जो अब बन्द हो चुके हैं।अब देखना होगा कि जनतंत्र टीवी का क्या होगा। इस साल मार्च में ही वसिन्द्र मिश्र ने जनतंत्र टीवी से इस्तीफा दे दिया लेकिन प्रबंधन के कहने पर अक्टूबर तक काम किया उसके बाद छोड़ दिया। जनतंत्र टीवी जितने दिन वासिन्द्र मिश्र के पास रहा यहां सभी कर्मचारियों का वेतन हर माह की 6 से 7 तारीख तक आ जाता था लेकिन छोड़ने के बाद अब स्थितियां बदल गईं हैं। रेवेन्यू के लिए रिपोर्टर,स्ट्रिंगर को टारगेट दिया जा रहा है। दूसरी तरफ नए प्रबंधन को जल्दी ही चैनल का दफ्तर नोयडा के सेक्टर 4 से दूसरी जगह ले जाने का दबाव भी है क्योंकि जहां से चैनल अभी चल रहा है वो आफिस पुराने प्रबंधन का है जो वासिन्द्र मिश्र के साथ चैनल से अलग हो चुके हैं। पुराने प्रबंधन ने अपने आफिस को खाली करने के लिए कह रखा है।ऐसे में अब ये चैनल कैसे और कहां से चलेगा ये स्पष्ट नहीं है।