नोएडा : यूपी न्यूज पेपर इंप्लाइज यूनियन के जिला महामंत्री एवं उपाध्यक्ष आरपी सिंह चौहान ने जिले के अखबारों में मजीठिया वेतनमान लागू कराने के संदर्भ में उपश्रमायुक्त को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने श्रम कानूनों के प्रतिपालन का निरीक्षण कराने, अखबार उद्योगों का वर्गीकरण कराने, मजीठिया वेज बोर्ड की संस्तुतियों को लागू कराने एवं कर्मचारियों के एरियर भुगतान का आग्रह किया है।
श्रमायुक्त को प्रेषित पत्र की छायाप्रति
पत्र में उन्होंने कहा है कि 6 जून 2014 को भी एक पत्र प्रेषित किया गया था, जिसमें मजीठिया वेज बोर्ड की संस्तुतियों को लागू कराने और कर्मचारियों के एरियर भुगतान का आग्रह किया गया था, लेकिन आज तक न तो किसी भी समाचार पत्र ने कोई उचित कदम उठाया है और न ही अखबार उद्योग का वर्गीकरण कराया गया है।
उन्होंने कहा है कि आज तक पत्र पर कार्यवाही की कोई सूचना तक नहीं दी गई। इससे क्या यह माना जाए कि अखबार उद्योग के मालिकों के दबाव में या किन्हीं अन्य कारणों से मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों को लागू नहीं करा रहे हैं। श्रम कानूनों का प्रतिपालन कराने में भी कोई रुचि नहीं ली जा रही है।