महोदय
आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं की न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल को बंद हुए लगभग 4 से 5 साल के करीब हो गए…. सबके संज्ञान में है कि पैसे न देने की वजह से न्यूज़ एक्सप्रेस के कर्मचारी लेबर कोर्ट गए थे उसके पश्चात मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में गया था .. कई डेट लगने के बाद से इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि न्यूज़ एक्सप्रेस के पत्रकारों और कर्मचारियों को उनके बकाया पैसे का भुगतान कुर्की करके दिया जाए…
लगभग 2 साल बीत चुके हैं लेकिन अब तक नोएडा प्रशासन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया है… इस बीच आस लगाए दो पत्रकारों की मौत तक हो गई लेकिन नोएडा प्रशासन की बेरुखी समझ के परे है… आज भी पत्रकार और कर्मचारी इंतजार कर रहे हैं कि कब नोएडा डीएम इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेगा…
हद तो यह है कि न्यूज़ एक्सप्रेस की बिल्डिंग नोएडा के सेक्टर 63, d-55 अभी भी वैसे ही खड़ी है और उस पर खुलेआम लिखा हुआ है कि भापकर चोर है लेकिन इतने बड़े-बड़े शब्द नोएडा प्रशासन के सामने नजर नहीं आ रहे… जैसा कि सबके संज्ञान में है कि बालासाहेब भापकर और उसका बेटा और उसकी बीवी चिटफंड के मामले में कई वर्षों से जेल में है… ऐसे में नोएडा प्रशासन की बेरुखी बताने के लिए शायद काफी है कि कहीं वह भापकर से मिल तो नहीं गए?
प्रशांत त्रिपाठी
पूर्व सीनियर कॉरस्पॉडेंट
न्यूज़ एक्सप्रेस
Comments on “‘न्यूज एक्सप्रेस’ कर्मियों का बकाया देने संबंधी कोर्ट आर्डर का पालन नहीं कर रहा नोएडा प्रशासन”
यही हाल भास्कर न्यूज़ का है जिसे बंद हुए ५-६ साल हो गए पैसे न देने की वजह से भास्कर न्यूज़ के कर्मचारी लेबर कोर्ट गए थे जिसके बाद केस को इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी चला लेकिन फिर भी कुछ न हुआ आज तक भी कोई फैसला नहीं आया
It’s a very painfull trouth, I am also one of news express empoly and still waiting for my dues