अरुण पुरी यानि आजतक, इंडिया टुडे समेत कई चैनलों पत्रिकाओं के मालिक ने अब अपनी बेटी कली पुरी को ग्रुप का एडिटोरियल डायरेक्टर बना दिया है. इंडिया टुडे ग्रुप में कली पुरी अब ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर के बतौर ब्रॉडकास्ट और न्यू मीडिया का काम देखेंगी. इससे पहले कली पुरी ग्रुप सिनर्जी और क्रिएटिव ऑफिसर पद पर थीं.
खुद अरुण पुरी इंडिया टुडे ग्रुप के अध्यक्ष और एडिटर इन चीफ हैं. अरुण पुरी ने ग्रुप के कर्मचारियों को कली पुरी को नई जिम्मेदारी दिए जाने के बाबत मेल किया है. कली पुरी 1996 से मीडिया में सक्रिय हैं. सबसे पहले वह इंडिया टुडे मैग्जीन में मार्केटिंग एग्जिक्यूविट और रिपोर्टर बनीं. बाद में प्रिंट, टेलिविजन और डिजिटल में विभिन्न पदों पर काम किया. वर्ष 2011 से वह इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के डायरेक्टर की भूमिका निभा रही हैं.