
सहारा ग्रुप के टीवी नेटवर्क के दिन बहुरने की खबरों के बीच टीवी जर्नलिस्ट कल्याण की सहारा समय में वापसी की खबर है।
सहारा समय में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी के साथ लाया गया है। सहारा में उनकी दूसरी पारी एग्जिक्यूटिव एडिटर के रूप में शुरू हुई है। इससे पहले भी वो 16 साल तक सहारा समय में काम कर चुके हैं। सहारा में अपने पहले कार्यकाल के दौरान वो समय यूपी-उत्तराखंड चैनल में बतौर डिप्टी एडिटर कार्यरत थे।
कल्याणजी फिलहाल एक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी के गुड़गांव स्थित कार्यालय में मीडिया हेड के पद पर काम कर रहे थे। उन्होंने Tv9 भारतवर्ष और अमर उजाला समेत कई अन्य मीडिया संस्थानों में भी काम किया है। उनकी पहचान एक मृदुभाषी, सहज और सक्षम मीडियामैन की है। उनके सहकर्मी उन्हें एक कुशल, निर्णायक और लोकप्रिय टीम लीडर मानते हैं।
सहारा ग्रुप में उनकी वापसी के बाद कुछ और भी पुराने लोगों की वापसी की अटकलें भी तेज हो गई हैं। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक पुरानी टीम के तेजतर्रार और सक्षम मीडियाकर्मियों की वापसी की रणनीति सहारा मीडिया के रिवाइवल प्लान का हिस्सा है।
One comment on “उपेंद्र राय ने कल्याण को सहारा टीवी नेटवर्क में बड़ी जिम्मेदारी देकर कराई वापसी”
Ghanta kisi ne pucha hai ise !!
Aise chutiyaoo ne hi dubaya h sahara ko !!
Sahara 0pranaam