आर9 नामक न्यूज चैनल में एंकर कम प्रोड्यूसर पद पर कार्यरत महिला पत्रकार कनिका अरोड़ा ने इस्तीफा दे दिया है.
पता चला है कि उन्होंने आउटपुट हेड दिनेश चौधरी पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए एक मेल एचआर को किया और इसी में रिजाइन देने की भी घोषणा कर दी.
कनिका ने दिनेश चौधरी पर अनप्रोफेशनल व्यवहार करने का आरोप लगाया. कनिका ने एक जनवरी 2022 को आर9 ज्वाइन किया था और महीने भर में ही संस्थान छोड़ दिया.