यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या अब योगी को अपना नेता नहीं कहते. इस सवाल पर कि अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा कौन होगा, केशव मौर्या जवाब देते हुए योगी का नाम लेने से बचते हैं.
वे मामला केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ देते हैं.
जाहिर है, केशव को योगी अब कुबूल नहीं हैं.
ज्ञात हो कि केशव मौर्या और योगी के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है. केशव मौर्या यूपी में भाजपा के पिछड़े समुदाय का चेहरा होने के नाते सियासत के लिए काफी महत्वपूर्ण शख्स हैं. योगी की दिनोंदिन बढ़ती अलोकप्रियता के चलते अब असंतुष्ट खेमे की सक्रियता बढ़ गई है.
देखें संबंधित वीडियो-