सावधान, भाजपा राज में मिमिक्री करने वाले जेल जाएंगे, कॉमेडियन किकू शारदा गिरफ्तार

Share the news

खबर है कि टीवी कलाकार कीकू को गुरुमीत राम रहीम की नकल (मिमिक्री ) उतारने के ले IPC की धारा 295 A के तहत धार्मिक भावनाएं आहत करने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह वही गुरमीत है जो खुद गुरु गोविंदसिंह का वेश धारण करता है. तब इसके भक्तों को मोतियाबिंद हो गया था शायद. गुरमीत कब से और कौन से धर्म का ठेकेदार बन गया है भई? या २०१४ के आम चुनाव में भाजपा को समर्थन देने के एवज में ‘धर्म के ठेकेदार’ की पदवी मिली है?

साध्वी संध्या जैन के फेसबुक वॉल से.

महाराष्ट्र की सहिष्णु भाजपा सरकार ने कॉमेडियन किकू शारदा को अपने समर्थकों को बधिया करने जैसे तमाम आरोप झेल रहे बाबा राम रहीम की मिमिक्री करने के जुर्म में गिरफ्तार किया। उम्मीद है उसकी इस करतूत से पंजाब की सहिष्णु भाजपा-अकाली सरकार को डेरा सच्चा सौदा का समर्थन लेने में मदद मिलेगी।  Maharashtra’s tolerant BJP govt arrests Actor Kiku Sharda for mimicking controversial Godman Ram Rahim (accused, among othher things, of castrating his followers). Move expected to help Punjab’s tolerant BJP-Akali govt get Dera’s support, something it desperately needs!

मानवाधिकारवादी समर अनार्या के फेसबुक वॉल से.

BJP Govt Haryana arrests Comedian Kiku Sharda for doing mimicry on Baba Gurmeet Ram Rahim. Mimicry not allowed?

वरिष्ठ पत्रकार Vinod Mehta का ट्वीट



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Comments on “सावधान, भाजपा राज में मिमिक्री करने वाले जेल जाएंगे, कॉमेडियन किकू शारदा गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *