लोकसभा में दमोह से सांसद प्रह्लाद सिंह पटेल ने पिछले दिनों एक महत्वपूर्ण सवाल उठाया. ये सवाल मीडिया जगत से जुड़ा था. प्रह्लाद सिंह पटेल ने उन न्यूज चैनलों का नाम लिया जो बंद हो गए. इनसे हजारों बेरोजगार पत्रकारों के परिवारों के सामने आए संकट का जिक्र किया. साथ ही इस पूरे मसले में कानून की लाचारी के बारे में बताया. प्रह्लाद सिंह पटेल का पूरा सवाल, पूरा संबोधन ये है….
Comments on “बंद होते न्यूज चैनलों और हजारों पत्रकारों की बेरोजगारी के मसले को प्रहलाद सिंह पटेल ने लोकसभा में उठाया”
Great Work..excellent Shri Prahalad singh Patel Ji..kam se kam kisi mp ne is ar bhi dhyan diya aur bolne ki himmat dikhai
nice job
great q.
agar shri news ne mera payment ni kiya to me kuch ker lunga…or manoj dwedi, prashant dwedi, alvina kasim, nahid fatima, iski jimmedaar hongi
प्रह्लाद पटेलजी , का मीडियार्मियों की दुर्दशा पर संसद में दिया गया बयान बहुत ही सराहनीय कदम है… यह उन तथाकथित लोकतंत्र के ठेकेदारों (संपादकों, मीडिया मालिकों और सरकार) के मुंह पर जोरदार तमाचा है जो मीडिया को लोकतंत्र का चौथा खंभा बताने में लंबा चौड़ा भाषण झाड़ते रहते हैं , लेकिन जब इसकी दशा की चिंता करने या कानून बनाने की बारी आती है तो इन ठेकेदारों को सांप सूंघ जाता है ।
बहुत खूब इस पर सर्कार को गौर करना चाहिए……