मजीठिया मामले पर होशंगाबाद दैनिक भास्कर प्रबंधन के तौर-तरीकों से नाराज श्रम आयुक्त ने संस्थान के कर्मचारियों की दिक्कतों के साथ सहानुभूति रखते हुए संपादक की सिफारिश को अनसुना करते हुए दोनो पक्षों में समझौता कराने से इनकार कर दिया है। श्रम आयुक्त का कहना है कि अब जो भी होगा, अदालत में होगा। मामला लेबर कोर्ट में चल रहा है।
भास्कर होशंगाबाद के संपादक विनोद सिंह को एमडी ऑफिस से ग्रुप एडिटर का फोन आया कि होशंगाबाद के श्रम विभाग के ऑफिस जाकर श्रम आयुक्त से बात कर मामले को बाहर ही रफा दफ़ा कराया जाय। विनोद सिंह 4 अगस्त को होशंगाबाद श्रम आयुक्त से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे। श्रम आयुक्त ने विनोद सिंह को समझौते से मना कर दिया।