लखनऊ से सहारा मीडिया से खबर है कि राष्ट्रीय सहारा अखबार के लखनऊ के संपादक मनोज तोमर को प्रमोट करके अखबार का ग्रुप एडिटर बना दिया गया है. इस बाबत एक इनटरनल आदेश जारी कर दिया गया है.
अभी तक ग्रुप एडिटर का काम देख रहे विजय राय को एडवाइजर का रोल थमा दिया गया है. बताया जाता है कि विजय राय का यह डिमोशन है. इनटरनल आदेश में कहा गया है कि जब विजय राय से कोई सलाह मांगी जाएगी तभी वो सलाह देंगे.
इसका आशय साफ है कि सहारा प्रबंधन ने विजय राय को साइडलाइन कर दिया है. मनोज तोमर के ग्रुप एडिटर बनने के बाद अब उन्हें लखनऊ छोड़ना पड़ेगा और नोएडा स्थित मुख्यालय में बैठना होगा. फिलहाल इस फेरबदल का सहारा मीडिया में कार्यरत लोग अपने-अपने तरीके से निहितार्थ निकाल रहे हैं.