सन टीवी नेटवर्क के पास 33 सेटलाइट चैनल हैं। इसके प्रमोटर कलानिधि मारन पूर्व मंत्री दयानिधि मारन के भाई हैं। गृह मंत्रालय ने सन टीवी नेटवर्क को चैनल के लाइसेंस नवीनीकरण पर अब शर्त लगा दी है कि इस समय मुकदमों में फंसे दोनो भाई इसका मालिकाना हक छोड़ दें।
सन नेटवर्क द्वारा अपने ब्रॉडकॉस्टिंग लाइसेंस के नवीकरण के लिए किए गए आवेदन के बाद गृह मंत्रालय ने यह कार्रवाई की है। सन नेटवर्क ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के समक्ष नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था, लेकिन इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पहले गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी लेनी चाहिए थी।
गृहमंत्रालय ने यह कहते हुए मंजूरी देने से इनकार कर दिया कि इससे देश की आर्थिक सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। केंद्र सरकार की इस कार्रवाई से उसके ब्रांड वैल्यू में कमी के साथ ही प्रत्यक्ष तौर पर भी उसे आर्थिक नुकसान हुआ है।