मथुरा की आनंद पुरी कॉलोनी (कृष्णा नगर) में सड़क के किनारे गंदगी फेंकने का विरोध करने पर शनिवार शाम कुछ लोगों ने पत्रकार अरुण चतुर्वेदी पर हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसएसपी राकेश सिंह ने बताया कि हमलावरों पर आईपीसी की धारा 307, 147 और 148 के तहत मामला दर्ज हो गया है। शीघ्र ही उन्हें दबोच लिया जाएगा। पत्रकार अरुण चतुर्वेदी एक हिंदी सप्ताहिक से जुड़े हैं।
पुलिस के मुताबिक डेयरी फार्म के मालिक मदन और उसके चार भाइयों ने लोहे की रॉड से मार मारकर उन्हें अधमरा कर दिया। वह बेहोश हो गए। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में डॉक्टरों ने आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।