आजकल पूरे देश में मीडिया वालों को उनकी औकात बताई-दिखाई जा रही है. सबसे मजेदार है कि ये काम बीजेपी के लोग कर रहे हैं या फिर बीजेपी शासन का तंत्र. बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय ने खुलेआम लाइव शो में एंकर से पूछ लिया कि तुम्हारी औकात क्या है.
न्यूज24 के एंकर ने बस उनसे यह सवाल कर लिया था कि उनके बेटा इतना बिगड़ैल क्यों है?
इधर, यूपी में योगी राज की पुलिस ने मीडिया वालों को एक कमरे में बंद कर दिया. मुरादाबाद में मुख्यमंत्री के दौरे की कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों को पुलिस ने किया एक कमरे में बंद.
मुरादाबाद जिला अस्पताल में मरीजों का हालचाल जानने पहुंचे थे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. इस विजिट की कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों को अस्पताल के एक रूम में बंद कर दिया गया.
जिस कमरे में बंद किया गया, वहां डाक्टर मौजूद थे. उन्हीं डाक्टरों में से किसी ने वीडियो बना लिया. देखें संबंधित वीडियो… नीचे क्लिक करें….
One comment on “यूपी में भी मीडियावालों को दिखाई गई औकात, कमरे में बंद कर दिए गए, देखें वीडियो”
दुरभाग्य है